IPL 2023: बदस्तूर जारी है अजिंक्य रहाणे की आतिशी बल्लेबाजी का सिससिला, कोलकाता के खिलाफ मचाया धमाल

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। रविवार को उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 244.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

अजिंक्य रहाणे (साभार IPL/BCCI)

Ajinkya Rahane: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के बाद टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे अजिंक्य रहाणे के बल्ले का धमाल बदस्तूर जारी है। रहाणे ने रविवार को कोलकाता के गेंदबाजों के उनके घरेलू मैदान पर छक्के छुड़ाते हुए 29 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। यह स्कोर इडेन गार्डन्स पर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

24 गेंद में रहाणे ने जड़ा अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी की। रुतुराज के आउट होने के बाद तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने रहाणे उतरे। उन्होंने एक छोर संभालते हुए आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। रहाणे ने इस दौरान अपना अर्धशतक 24 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

End Of Feed