IPL 2023: मुंबई इंडियन्स के प्लेऑफ में पहुंचाने वाला गेंदबाज इस मामले बना नंबर वन

मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए उत्तराखंड़ के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश मढ़वाल धाकड़ गेंदबाजों को पीछे छोड़कर आईपीएल 2023 में इस मामले में नंबर वन महज 7 मैच खेलकर बन गए हैं।

आकाश मढ़वाल( IPL/BCCI)

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है। ऐसे में पूरे सीजन धमाल मचाकर नाम बनाने वाले खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं जिन्हें सीजन के सेकेंड हाफ में मुंबई इंडियन्स के लिए डेब्यू का मौका मिला और उसके बाद अपनी शानदार गेंदबाजी के बल पर उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई की किस्मत बदल कर रख दी। वो खिलाड़ी हैं 28 साल के आकाश मढ़वाल।

संबंधित खबरें

आईपीएल 2023 में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट

संबंधित खबरें

आकाश मढ़वाल ने आईपीएल 2023 में कुल 7 मैच खेले और इस दौरान 12.85 के औसत और 7.77 इकोनॉमी के साथ कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। 7 मैच में तीन बार वो 3 या उससे ज्यादा विकेट पारी में ले चुके हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महज 5 रन देकर 5 विकेट चटकाकर आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed