Today in IPL 2023, CKS vs DC Preview: आज होगा चेन्नई-दिल्ली का आमना-सामना, जानिए मैच से जुड़ी सभी बातें
Today's IPL match, CKS vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग-2023 में आज अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स और सबसे आखिरी पायदान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत होगी। धोनी की सेना एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है। वहीं दिल्ली की टीम अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है। एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में दोनों की नजर जीत पर होगी। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मैच प्रीव्यू(साभार IPL/BCCI)
मध्यक्रम है चेन्नई की चिंता की विषय
चेन्नई ने शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया जिसमें उसके गेंदबाजों खासकर मतीशा पथिराना की भूमिका अहम रही। चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे की पारियों के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। चेन्नई के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कॉन्वे (457 रन), रुतुराज गायकवाड़ (292 रन), शिवम दुबे (290 रन) और अजिंक्य रहाणे (245 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम नाकाम ही रहा है। अंबाती रायुडू 11 मैचों में 95 रन ही बना सके हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों में 92 रन बनाये हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संक्षिप्त आक्रामक पारियां खेली हैं लेकिन वह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते हैं। टीम दुआ कर रही होगी कि शीर्षक्रम फॉर्म में बना रहे और अहम मैचों में मध्यक्रम तक जाने की नौबत ही नहीं आये।
शानदार फॉर्म में हैं सीएसके के गेंदबाज
गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 19 विकेट जरूर लिये हैं लेकिन उनका इकॉनामी रेट दस से अधिक का रहा है जिससे चेन्नई को कई बार नुकसान हुआ है। जडेजा बल्ले से भले ही नहीं चल सके हों लेकिन गेंदबाजी में कामयाब रहे हैं। वहीं पथिराना अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
LIVE Cricket Score CSK vs DC, IPL 2023: मैच के ताजा स्कोर और अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
संघर्ष कर रहे हैं दिल्ली के बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन फिल साल्ट एक मैच विनर के तौर पर उभरे हैं।कप्तान डेविड वॉर्नर चिर परिचित फॉर्म में नहीं हैं जबकि मिचेल मार्श और रोवमैन पावेल भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। दिल्ली ने पिछले पांच में से चार मैच जीतकर उम्मीदें बनाये रखी हैं। उन्हें हर मैच जीतना होगा और चेन्नई को उसके गढ़ चेपॉक पर हराना आसान नहीं है। इसके लिये दिल्ली के बल्लेबाजों को चेन्नई के स्पिन आक्रमण के खिलाफ पूरे होमवर्क के साथ उतरना होगा। वहीं गेंदबाजों को कॉन्वे और गायकवाड़ को सस्ते में पवेलियन भेजने के तरीके तलाशने होंगे। दिल्ली की गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा , एनरिच नॉर्किया, मार्श, स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर रहेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मथिशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा, आकाश सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसो, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी नगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल।
समय: मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI 2nd Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में रोहित ने फिर किया निराश, खराब शॉट खेलकर आउट
IND vs ENG 2nd T20 LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs WI 2nd Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
IND vs ENG 2nd T20 Playing XI: दूसरे टी20 में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited