Today in IPL 2023, CKS vs DC Preview: आज होगा चेन्नई-दिल्ली का आमना-सामना, जानिए मैच से जुड़ी सभी बातें

Today's IPL match, CKS vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग-2023 में आज अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स और सबसे आखिरी पायदान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत होगी। धोनी की सेना एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है। वहीं दिल्ली की टीम अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है। एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले में दोनों की नजर जीत पर होगी। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मैच प्रीव्यू(साभार IPL/BCCI)

IPL Match Today, CSK vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभिक चरण के आखिरी पड़ाव में प्लेऑफ की रस्साकशी जोर पकड़ने लगी है और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स नये आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को एक और जीत के साथ अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगी। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई जीत की राह पर लौटी है और टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में जूझती नजर आई दिल्ली को हराकर वह दो अंक और लेना चाहेगी।

मध्यक्रम है चेन्नई की चिंता की विषय

चेन्नई ने शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया जिसमें उसके गेंदबाजों खासकर मतीशा पथिराना की भूमिका अहम रही। चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे की पारियों के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। चेन्नई के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कॉन्वे (457 रन), रुतुराज गायकवाड़ (292 रन), शिवम दुबे (290 रन) और अजिंक्य रहाणे (245 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम नाकाम ही रहा है। अंबाती रायुडू 11 मैचों में 95 रन ही बना सके हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों में 92 रन बनाये हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संक्षिप्त आक्रामक पारियां खेली हैं लेकिन वह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते हैं। टीम दुआ कर रही होगी कि शीर्षक्रम फॉर्म में बना रहे और अहम मैचों में मध्यक्रम तक जाने की नौबत ही नहीं आये।

End Of Feed