Today's IPL match, Qualifier-1, CSK vs GT Preview: आज पहले क्वालीफायर में आमने-सामने चेन्नई-गुजरात, जानिए मैच से जुड़ा सब कुछ

IPL 2023 Playoffs, Qualifier-1, CSK vs GT Preview: आज इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आमने-सामने होंगी। चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी बात।

चेन्नई बनाम गुजरात मैच प्रिव्यू (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आज होगा आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी गुजरात टाइटंस से
  • एम एस धोनी और हार्दिक पांड्या आमने-सामने

IPL match today, Qualifier-1, CSK vs GT Preview: महेंद्र सिंह धोनी को चतुर रणनीतिकार माना जाता है लेकिन जब उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी तो उन्हें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

गिल ने पिछले मैच में नाबाद शतक लगाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल से बाहर हो गई। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच में इस युवा बल्लेबाज पर सभी की निगाह टिकी होगी और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक धोनी उनके लिए निश्चित तौर पर विशेष रणनीति तैयार करेंगे।

End Of Feed