Today in IPL 2023, CSK vs MI Preview: आज है महामुकाबला, चेन्नई-मुंबई आमने-सामने, जानिए मैच से जुड़ी सभी बातें

Today's IPL match, CSK vs MI Preview: इंडियन प्रीमियर लीग-2023 में आज बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने हैं पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स। इससे पहले जब ये टीमें इस सीजन में टकराई थीं जब चेन्नई ने मुंबई को उसके घर में हराया था। जानिए आज के मैच से जुड़ी सभी अहम बातें।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रिव्यू (IPLT20/BCCI)

IPL Match Today, CSK vs MI Preview: पिछले तीन मैचा में महज एक अंक बना सकी चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी हालांकि मुंबई के हौसले बुलंद है और यह उसका पसंदीदा मैदान भी है। पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर पिछले दो मुकाबले जीते हैं । उसने 2019 में यहां चेन्नई को हराया और करीब चार साल बाद यहां चिर प्रतिद्वंद्वी चार बार की चैम्पियन टीम से खेलेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम का लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश की भेंट हो गया जबकि उससे पहले दो मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा । पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को आखिरी गेंद पर पराजय का सामना करने वाली चेन्नई को उम्मीद है कि इस बार वह अपने दर्शकों को निराश नहीं करेगी। डेवोन कोंवे (414 रन) और रूतुराज गायकवाड़ (354 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी है लेकिन मध्यक्रम उसका फायदा नहीं उठा सका।

End Of Feed