Today in IPL 2023, CSK vs SRH Preview: आज आईपीएल में चेन्नई-हैदराबाद का मुकाबला, जानिए मैच की सभी खास बातें

IPL Match Today, CSK vs SRH Match Preview: आज इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में धोनी का दिन है। आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपक में खेला जाएगा। जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास जानकारियां।

आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल मैच (AP/Twitter)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला
  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • चेन्नई के घरेलू मैदान पर होगा मैच

Today in IPL 2023, CSK vs SRH Preview: चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम शुक्रवार को यहां जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी तो उसे उम्मीद रहेगी कि उसके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आखिरकार फिट होकर मैदान पर उतरेंगे। पांव की चोट के कारण स्टोक्स पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन चेन्नई के लिए यह राहत की बात है कि अब वह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। स्टोक्स ने बुधवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) पर करीबी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर लौट रही है और ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान की वापसी से उसे और मजबूती मिलेगी। उसके प्रतिद्वंदी सनराइजर्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन तथा शिवम दुबे की आक्रामक पारी की मदद से चेन्नई ने पिछले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

End Of Feed