Today's IPL match, DC vs CSK Preview: आज का पहला मैच दिल्ली बनाम चेन्नई, जानिए इस मैच की सभी जरूरी बातें

Today's match in IPL 2023, DC vs CSK: आज आईपीएल 2023 के दो मुकाबलों में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है, जबकि चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह पुख्ता करने उतरेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी अहम व खास चीजें।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023- आज की पहली टक्कर
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • दोनों टीमों का अंतिम लीग स्टेज मैच

IPL 2023 Today's Match, DC vs CSK Preview: करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को यहां होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा। दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और वह जीत के साथ इस सत्र का समापन करके चेन्नई के समीकरण बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

चेन्नई की टीम अभी 13 मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन दिल्ली के खिलाफ हार से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ जाएगी। इस मैच में जीत से चेन्नई का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहेगी या नहीं इसका निर्धारण लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच से तय होगा। लखनऊ के भी 15 अंक हैं लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट उससे बेहतर है।

End Of Feed