IPL 2023, DC vs GT Match Preview: आज आईपीएल में दिल्ली और गुजरात की टक्कर, जानिए सभी जरूरी बातें

DC vs GT, Delhi Capitals vs Gujarat Titans Preview: आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स का सामान डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

दिल्ली बनाम गुजरात मैच आज (BCCI/IPL)

DC vs GT Match Preview, IPL 2023 Today Match: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को जब अपने घरेलू मैदान पर गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देने के बाद गुजरात के हौसले बुलंद है। घुटने की गंभीर चोट के कारण केन विलियमसन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद कागजों पर गुजरात टाइटन्स मजबूत है।

दिल्ली कैपिटल्स को सत्र के शुरुआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में टीम को सबसे ज्यादा निराशा भारतीय तेज गेंदबाजों से हुई थी और एनरिच नोर्किया की गैरमौजूदगी में ये गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों को परेशान करने में विफल रहे थे। चेतन सकारिया और मुकेश कुमार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन लखनऊ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए जरूरी गति और विविधता के मामले में दोनों काफी असरहीन थे।

End Of Feed