Today in IPL 2023, GT vs DC Preview: आज आईपीएल 2023 में गुजरात और दिल्ली की टक्कर, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें

Today's IPL Match, GT vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होगी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। अब तक दिल्ली की टीम ने सिर्फ दो मैच जीते हैं और वे लगातार अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम सर्वाधिक अंकों के साथ लगातार आईपीएल 2023 की शीर्ष टीमों में बनी हुई है।

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रिव्यू (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग-16 में आज का मैच
  • गुजरात टाइटंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी
  • दिल्ली के लिए मुश्किल स्थिति, जीतना ही होगा मुकाबला
IPL 2023 Today's Match, GT vs DC Preview: भारतीय बल्लेबाजों और मध्यक्रम के निराशाजनक प्रदर्शन से आहत दिल्ली कैपिटल्स को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे मंगलवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अक्षर पटेल को छोड़कर दिल्ली की तरफ से खेल रहा भारत का कोई भी बल्लेबाज अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। पृथ्वी साव और सरफराज खान की लगातार नाकामी के कारण दिल्ली आठ मैचों में छह हार से अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है।
दिल्ली को अब प्ले ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने बाकी बचे सभी छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी लेकिन उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए यह मुश्किल लगता है। पृथ्वी की असफलता के कारण फिल सॉल्ट को कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। पिछले मैच में उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाए और टीम उनसे तथा वॉर्नर और नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले मिशेल मार्श से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में अपने ऑलराउंड खेल का अच्छा प्रदर्शन किया था।
End Of Feed