GT vs MI Preview: आज गुजरात और मुंबई के बीच है बड़ी टक्कर, जानिए इस मैच के बारे में सब कुछ

GT vs MI Match Preview: आईपीएल 2023 में आग बड़ा मुकाबला खेला जाएगा जहां मौजूदा आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस की टक्कर 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से होगी। ये मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेला जाएगा। जानिए इस मैच के बारे में सभी अहम व खास बातें।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रिव्यू (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मैच
  • गुजरात टाइटंस की टक्कर मुंबई इंडियंस से
  • अहमदाबाद में होगा बड़ा मुकाबला

GT vs MI Preview: लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां होने वाले मैच में अगर फिर से जीत की राह पर लौटना है तो उसे डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करना होगा। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में खराब शुरुआत के बाद जीत की हैट्रिक बनाई थी लेकिन शनिवार को पिछले मैच में उसे पंजाब से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में 96 रन दिए जिससे पंजाब आठ विकेट पर 214 रन बनाने में सफल रहा। गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई को अंतिम ओवरों की खराब गेंदबाजी से निपटना होगा। मुंबई के तेज गेंदबाजों अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर में से प्रत्येक ने उस मैच में 40 से अधिक रन लुटाए थे। अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला और उनके युवा साथी ऋतिक शौकीन ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की थी।

End Of Feed