Today in IPL 2023, KKR vs GT Preview: आज कोलकाता और गुजरात की टक्कर, जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारियां

Today in IPL, KKR vs GT Match Preview: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा। ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस प्रिव्यू (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल में दो मुकाबले
  • पहला मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीच
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर मैच

IPL 2023, KKR vs GT Preview: अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के दम पर पिछले दोनों मैच जीतकर अपना अभियान पटरी पर लाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। केकेआर ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराकर वापसी की थी।

ऐसे समय में जबकि केकेआर के कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण नहीं चल रहे हैं तथा नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, तब उसे जेसन रॉय के रूप में नया ट्रंप कार्ड मिला है। इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में आक्रामक अर्धशतक जड़कर केकेआर के लिए मजबूत मंच तैयार किया था जिसका फायदा उठाकर कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह और डेविड वीज ने आरसीबी के खिलाफ टीम का स्कोर 201 रन पर पहुंचाया था।

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जीत से केकेआर 10 टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अभी उसे लंबी राह तय करनी होगी। केकेआर के अभी केवल छह अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे छह मैचों में से कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

End Of Feed