Today in IPL 2023, LSG vs GT Preview: आज का पहला मैच लखनऊ और गुजरात के बीच, जानिए मुकाबले की सभी अहम बातें

IPL 2023 Today Match, LSG vs GT Preview: आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले होंगे। दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स का गुजरात टाइटंस से होने वाला है। ये मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि आज के मैच में क्या संभावनाएं रहती हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच प्रिव्यू (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला
  • आज के पहले मुकाबले में लखनऊ और गुजरात आमने-सामने
  • मैच लखनऊ के होम ग्राउंड पर खेला जाना है

Today in IPL 2023, LSG vs GT: गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां जब लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने की होगी। दूसरी ओर, लखनऊ सुपरजायंट्स अपने घरेलू मैदान में जीत की लय को बनाये रख कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज होना चाहेगा।

गुजरात की टीम पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से मिली तीन विकेट की हार के बाद नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी, वहीं लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने इसी टीम के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली 10 रन की जीत दर्ज की थी। आईपीएल की इन दोनों नयी टीमों ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन मौजूदा सत्र में इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है। दोनों टीमों को अब तक दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टाइटंस ने हालांकि सुपरजायंट्स से एक मैच कम खेला है।

इस सत्र में टाइटंस की सबसे बड़ी कमजोरी लक्ष्य का बचाव करने की रही है। मोहम्मद शमी शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है लेकिन अल्जारी जोसेफ और जोश लिटिल से उन्हें और मदद की जरूरत है। कप्तान हार्दिक पंड्या भी गेंद से कमाल करने में विफल रहे हैं और अब तक चार मैचों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट चटकाया है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने दो मैचों में मिले मौके का लाभ उठाया है।

End Of Feed