Today's IPL match, LSG vs MI Preview: बेहद अहम आईपीएल मैच में आज लखनऊ-मुंबई की टक्कर, जानिए इस मुकाबले से जुड़ा सब कुछ

IPL 2023 Today match, LSG vs MI Preview: आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट के प्लेऑफ को नजर में रखते हुए बड़ा और अहम मैच खेला जाना है। ये मैच लखनऊ के मैदान पर आयोजित होगा। शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस मैच पर सभी आईपीएल फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।

IPL 2023, LSG vs MI Preview Today Match

लखनऊ बनाम मुंबई मैच प्रिव्यू (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज का बड़ा मुकाबला
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • प्लेऑफ की दौड़ में दोनों का प्रदर्शन अहम

Today IPL match, LSG vs MI Preview: टूर्नामेंट के आखिरी चरण में फॉर्म में लौटी मुंबई इडियंस का सामना मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने का होगा। मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है।

LSG vs MI LIVE Score: इस मैच का ताजा अपडेट यहां देखें

दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेआफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं । मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आये हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी लय हासिल की और अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे । तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में मुंबई को निहाल वढेरा के रूप में अच्छा विकल्प मिला जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं।

LSG vs MI Pitch Report, Weather: लखनऊ-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने हुए हैं जबकि युवा आकाश बढवाल ने तेज आक्रमण को मजबूत किया है । यह मैच भी कम स्कोर वाला रहने की उम्मीद है जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लखनऊ के लिये सर्वाधिक विकेट लिये हैं और कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की।

LSG vs MI Dream 11 Team Prediction: लखनऊ और मुंबई की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

अनुभवी अमित मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । तेज गेंदबाज खासकर आवेश खान महंगे साबित हुए हैं जिनका इकॉनामी रेट नौ मैचों में दस के करीब रहा। चोटिल केएल राहुल की गैर मौजूदगी में भी बल्लेबाजी मजबूत लग रही है । क्विंटोन डिकॉक ने राहुल के विकल्प के तौर पर प्रभावित किया है जबकि काइल मायर्स ने इस सत्र में लखनऊ के लिये सर्वाधिक रन बनाये हैं। निकोलस पूरन और सौराष्ट्र के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीमेंमुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: कृणाल पंड्या (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , क्विंटोन डिकॉक , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, अवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited