Today's IPL match, LSG vs MI Preview: बेहद अहम आईपीएल मैच में आज लखनऊ-मुंबई की टक्कर, जानिए इस मुकाबले से जुड़ा सब कुछ

IPL 2023 Today match, LSG vs MI Preview: आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट के प्लेऑफ को नजर में रखते हुए बड़ा और अहम मैच खेला जाना है। ये मैच लखनऊ के मैदान पर आयोजित होगा। शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस मैच पर सभी आईपीएल फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।

लखनऊ बनाम मुंबई मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज का बड़ा मुकाबला
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • प्लेऑफ की दौड़ में दोनों का प्रदर्शन अहम

Today IPL match, LSG vs MI Preview: टूर्नामेंट के आखिरी चरण में फॉर्म में लौटी मुंबई इडियंस का सामना मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने का होगा। मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेआफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं । मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आये हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी लय हासिल की और अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे । तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में मुंबई को निहाल वढेरा के रूप में अच्छा विकल्प मिला जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं।

End Of Feed