Today in IPL 2023, LSG vs RCB Preview: आज का मुकाबला लखनऊ और बेंगलोर के बीच, जानिए इस मैच की सभी खास बातें

IPL Match Today, LSG vs RCB: आईपीएल 2023 में धमाकेदार रविवार के बाद सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस मैच में कैसा है दोनों टीमों का संयोजन और अन्य खास बातें।

LSG vs RCB, Match Preview

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच प्रीव्यू

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आज आईपीएल में लखनऊ और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत
  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की है संभावना

IPL 2023, LSG vs RCB Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में अपने मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी में आरसीबी के शीर्ष क्रम ने अब तक आठ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम टीम का सबसे कमजोर पक्ष साबित हुआ है।

LSG vs RCB Live Score: यहां क्लिक करके देखिए इस मैच का लाइव स्कोर और ताजा अपडेट्स

कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल से प्रत्येक मैच में टीम को जिताने की उम्मीद नहीं की जा सकती और समय आ गया है कि महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज भी प्रभावी प्रदर्शन करें। आरसीबी के क्षेत्ररक्षण में भी सुधार की गुंजाइश है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद कोहली भी इस ओर इशारा कर चुके हैं। डुप्लेसी के पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं करने तक पूर्व भारतीय कप्तान कोहली टीम की अगुआई करते रहेंगे। आरसीबी की टीम डुप्लेसी का इस्तेमाल ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में कर रही है।

IPL 2023, LSG vs RCB Pitch Report, Weather: लखनऊ और बैंगलोर के बीच मैच की पिच रिपोर्ट यहां क्लिक करके देखें

सिराज को चाहिए दूसरे छोर से गेंदबाजों को साथ

आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की है और उन्हें अन्य तेज गेंदबाजों से समर्थन की जरूरत है। हर्षल पटेल को मुश्किल समय के दौरान गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जा रही है लेकिन उन्हें 9.94 के अपने इकोनॉमी रेट में सुधार करना होगा।

LSG vs RCB Playing-11: इस मैच की प्लेइंग-11 देखने के लिए यहां क्लिक करें

शानदार फॉर्म में हैं लखनऊ के गेंदबाज

दूसरी तरफ लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी प्रदर्शन दर्शाता है कि जब काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज लय में हों तो कोई भी स्कोर हासिल किया जा सकता है। कप्तान लोकेश राहुल हालांकि दबाव में हैं और लखनऊ के घरेलू मैदान पर छाप छोड़ना चाहेंगे। लखनऊ की पिच ने हालांकि निराश किया है और यह घरेलू टीम के मजबूत पक्षों के अनुसार नहीं है।

लखनऊ की धीमी पिच पर लगाना पड़ रहा है जोर

मोहाली में बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर सुपर जाइंट्स के बल्लेबाजों ने ढेरों रन बटोरे लेकिन यहां धीमी पिच पर उन्हें जूझना पड़ रहा है। राहुल और उनकी टीम को हालांकि पिछले घरेलू मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जब टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 136 रन के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही थी।

स्पिन गेंदबाजी भी लखनऊ का मजबूत पक्ष

स्पिनरों ने लखनऊ की पिच पर गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है और रवि बिश्नाई ने अनुभवी अमित मिश्रा के साथ मिलकर टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई है। मार्क वुड की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने प्रभावित किया। आवेश खान ने सात मैच में लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं और वह इसमें सुधार करना चाहेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपर जाइंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन, नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक और डेविड विली।

समय: मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited