Today's IPL match, PBKS vs DC Preview: आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच, जानिए मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें

IPL 2023, PBKS vs DC Match Preview Today: आज आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मुकाबला हिमाचल के खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। ये इस स्टेडियम पर सीजन का पहला मैच होगा। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी अहम व खास बातें।

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला
  • ये सीजन का 64वां मुकाबला होगा
  • आमने-सामने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2023 Today's match, PBKS vs DC Preview: पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह इस मैच में सम्मान बनाए रखने और पंजाब किंग्स के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी।

पंजाब के लिए अभी तक का अभियान उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उसने अब तक छह मैच जीते हैं लेकिन उसे इतने ही मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। उसकी टीम 12 अंक लेकर आठवें स्थान पर है लेकिन अब भी वह प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है। उसे हालांकि अपने नेट रन रेट में सुधार करना होगा जो कि अभी माइनस 0.268 है।

End Of Feed