Today's IPL match, PBKS vs RR Preview: आज पंजाब-राजस्थान के बीच बड़ा मुकाबला, जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें

IPL 2023 Today match schedule, PBKS vs RR Preview: आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं लेकिन यहां से एक भी गलती उनको भारी पड़ सकती है। तो जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास चीजें।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज एक और रोमांचक मुकाबला
  • प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रेस बरकरार है
  • पंजाब किंग्स के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स की टीम

IPL match Today, Punjab Kings vs Rajasthan Royals Preview: अभी तक के अपने उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के कारण अगर-मगर की कठिन डगर में फंसी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेंगी।

इन दोनों टीम के 13 मैचों में समान 12 अंक हैं लेकिन राजस्थान की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब से आगे है। इन दोनों टीम को हालांकि इस मैच में जीत दर्ज करने के अलावा बाकी टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी। पंजाब की टीम फिर से महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। उसके तेज गेंदबाजों ने पावर प्ले और डेथ ओवरों में रन लुटाए जो टीम को भारी पड़े। कैगिसो रबाडा, सैम कुरेन और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों ने लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए जिससे टीम पर दबाव बना।

End Of Feed