Today in IPL 2023, RCB vs KKR Preview: आज आईपीएल में बैंगलोर और कोलकाता की टक्कर, जानिए इस मैच की सभी जानकारियां

Today in IPL 2023, RCB vs KKR Match Preview: आज आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। ये मैच बैंगलुरू में खेला जाएगा। एक तरफ हैं केकेआर की टीम जो लगातार चार मुकाबले गंवा चुकी है। जबकि दूसरी तरफ है आरसीबी की टीम जो लगातार दो मैच जीत चुकी है।

आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मैच
  • आईपीएल 2023 में आज बैंगलोर-कोलकाता की भिड़ंत
  • बेंगलुरू के मैदान होगा आमना-सामना

Today IPL Match, RCB vs KKR Preview: लगातार चार मैचों में हार से आहत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपना अभियान वापस पटरी पर लाने का प्रयास करेगा। दो बार के चैंपियन केकेआर ने अभी तक सात मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह सातवें स्थान पर काबिज है। इससे अब आने वाले समय में उसकी आगे की राह काफी कठिन हो गई है।

केकेआर को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उसे नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी भी खल रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए पिछले मैच में केकेआर के बल्लेबाजों को बड़े लक्ष्य के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर, कप्तान नितीश राणा और एन जगदीशन ने दबाव में अपने विकेट गंवाए।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed