RR vs CSK Preview: आज राजस्थान और चेन्नई की भिड़ंत, जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी खास व बड़ी बातें

RR vs CSK Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सीजन का ये 37वां मुकाबला होगा। इस मैच का आयोजन राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर में होगा। जानिए इस मैच से जुड़ी सभी अहम व खास बातें।

आज राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच (RR)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • धोनी के किंग्स भिड़ेंगे संजू के रॉयल्स से

RR vs CSK Preview: पिछले दो मैचों में हार से पस्त राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में गुरुवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा लेकिन लगातार तीन जीत से उत्साह से ओतप्रोत महेंद्र सिंह धोनी की टीम से पार पाना उसके लिए आसान नहीं होगा। रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई ने पिछले तीन मैचों में आसान जीत दर्ज की। ऐसे में इस मैच में चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और राजस्थान के विश्वस्तरीय स्पिनरों के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है।

कॉनवे ने इस सत्र में अभी तक शानदार बल्लेबाजी करके सात मैचों में 314 रन बनाए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे के आक्रामक तेवर सभी टीमों पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केवल 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। रहाणे अभी तक पांच मैचों में 209 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 199.04 है।

End Of Feed