Today in IPL 2023, RR vs GT Preview: आज आईपीएल में राजस्थान और गुजरात की भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास बातें

IPL 2023 Today's match, RR vs GT Preview: आईपीएल के 16वें संस्करण में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में जब पिछली बार ये दोनों टीमें गुजरात के घर में टकराई थीं तब राजस्थान को जीत मिली थी। आज गुजरात टाइटंस बदले के इरादे से उतरेगी। जानिए इस मैच से जुड़ी सभी अहम बातें।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में आज का मैच
  • गुजरात टाइटंस की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी
  • जयपुर में खेला जाएगा मुकाबला

Today's IPL match, RR vs GT Preview: इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस की टीम शुक्रवार को अपने अगले मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके घरेलू मैदान में उतरेगी तो उसे अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली यह टीम कम स्कोर वाले अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से पांच रन से हार गयी थी। टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है जबकि राजस्थान 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।

संजू सैमसन की अगुवाई वाले राजस्थान रॉयल्स में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम लगातार जीत दर्ज करने में विफल रही है। पिछले छह मैचों में टीम तीन मुकाबलों में जीती है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के साथ समस्या गेंदबाजी में अधिक है। टीम पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 212 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही थी।

End Of Feed