Today's IPL match, SRH vs RCB Preview: आज हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर को जीतना ही होगा, जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें

IPL match today, SRH vs RCB Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण के 65वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट चुका है लेकिन आरसीबी अभी दौड़ में शामिल है। हैदराबाद ने इस मैच में आरसीबी को हरायाा तो बैंगलोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

एसआरएच बनाम आरसीबी मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा आईपीएल 2023 का 65वां मैच
  • आमने-सामने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • हैदराबाद बिगाड़ सकती है बैंगलोर का खेल

Today match in IPL 2023, SRH vs RCB Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 में गुरुवार को यहां जब सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी।

आरसीबी इस समय 12 मैचों में इतने ही अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। एसआरएच के नाम 12 मैचों में आठ अंक है और टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी है। कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ कोहली आरसीबी के लिए इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन लगातार दो मैचों में विफलता (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन) के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी एसआरएच के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेगा।

End Of Feed