अमन खान ने फॉफ डुप्लेसी का एक हाथ से कैच लपककर जीता जहान, विराट भी रह गए हैरान [VIDEO]

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले युवा खिलाड़ी अमन खान ने शनिवार को फॉफ डुप्लेसी का एक हाथ से कैच लपककर मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को भौचक्का कर दिया।

Aman-Khan

अमन खान एक हाथ से फॉफ डुप्लेसी का कैच लपकते हुए(साभार Jio Cinema Screen Grab)

बेंगलुरू: आईपीएल 2023 में शनिवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तान फॉफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 42 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श की गेंद पर डुप्लेसी ने शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी पारी का अंत हो गया।

अमान खान ने एक हाथ से लपका कैच

तीस गज के दायरे में खड़े अमन खान ने शॉर्ट लेग की दिशा में भागते हुए तेजी से एक हाथ से डुप्लेसी का कैच लपक लिया। डुप्लेसी ने ऑफ स्टंप की लाइन में आई गेंद को मिड विकेट की दिशा में धकेला था लेकिन गेंद का सही तरीके से बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और वो अपना विकेट गंवा बैठे। इस कैच को देखकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खडे़ विराट कोहली भी भौचक्के रह गए। दर्शकों को भी इस अंदाज में डुप्लेसी की पारी के समाप्त होने का यकीन नहीं हुआ।

बेहतरीन फॉर्म में हैं डुप्लेसी

फॉफ डुप्लेसी 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का जड़ा। डुप्लेसी आईपीएल 2023 में बेहतरीन फॉर्म में हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले तीन मैच में वो 73, 23 और 79* रन की पारियां खेल चुके हैं। चार मैच की 4 पारियों में डुप्लेसी 65.66 के औसत से 197 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से इस दौरान दो अर्धशतक निकले हैं। जिसमें नाबाद 79* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited