IPL 2023: अंबाती रायुडू बने बगैर टेस्ट खेले आईपीएल मैचों का दोहरा शतक पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

अंबाती रायुडू बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा उन्होंने अपना नाम एक और स्पेशल अनचाहे क्लब में भी दर्ज करा लिया।

अंबाती रायुडू(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल में रायुडू ने पूरे किए 200 मैच
  • बने मैचों का दोहरा शतक पूरा करने वाले नौवें खिलाड़ी
  • बगैर टेस्ट खेले 200 मैच खेलने वाले बने दूसरे प्लेयर

200 Match in IPL: चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2023 में खेल रहे अंबाती रायुडू ने बुधवार को लीग में अपने 200 मैच पूरे कर लिए। कप्तान एमएस धोनी ने रायुडू को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद प्लेइंग-11 में जगह दी।

आईपीएल में मैचों का दोहरा शतक

रायुडू इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले एमएस धोनी(246), दिनेश कार्तिक(240), रोहित शर्मा(238), विराट कोहली(234), रवींद्र जडेजा (222), शिखर धवन(214), सुरेश रैना(205) और रॉबिन उथप्पा(205) ये उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे थे। लेकिन अंबाती रायुडू का नाम बगैर टेस्ट मैच खेले 200 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में दर्ज हो गया है। बगैर टेस्ट डेब्यू किए आईपीएल में मैचों का दोहरा शतक जड़ने वाले रायुडू दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऐसा रॉबिन उथप्पा ने किया था।

End Of Feed