SRH vs MI: आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड करने और पहला विकेट लेने के बाद क्या बोले अर्जुन तेंदुलकर?

SRH vs MI: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद की टीम को 14 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। आखिरी ओवर में हैदराबाद को 20 रन की दरकार थी, लेकिन युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मुंबई को जीत दिला दी।

अर्जुन तेंदुलकर

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई की तरफ से आखिरी ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने डाला, जिन्होंने इस ओवर में केवल 4 रन दिए और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी झटका। आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड करने और अपना पहला विकेट लेने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा 'जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार रहा। मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि क्या मेरे हाथ में है। मैंने बस अपने प्लान को एक्जीक्यूट किया। हमारा प्लान था कि ऑप स्टंप पर खिलाया जाए जहां बाउंड्री लंबी है। मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर मैं किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहता हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं।

संबंधित खबरें

पिता सचिन तेंदुलकर को लेकर दी प्रतिक्रिया

संबंधित खबरें
End Of Feed