Arjun Tendulkar: जो पिता नहीं कर पाए, वो बेटे ने कर दिखाया, आखिरी ओवर में छा गए अर्जुन तेंदुलकर

Arjun Tendulkar takes first IPL Wicket, SRH vs MI: आईपीएल 2023 में मंगलवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर वो हो गया जिसका इंतजार सबको लंबे समय से था। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला आईपीएल विकेट झटका। यही नहीं, उन्होंने रोमांचक अंदाज में अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत भी दिलाई।

Arjun Tendulkar takes first IPL wicket

अर्जुन तेंदुलकर (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर के बेटे का यादगार दिन
  • आईपीएल में झटका पहला विकेट
  • आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी

IPL 2023, Arjun Tendulkar: क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े कमाल किए। उनके नाम तमाम ऐसे आंकड़े दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना भी मुश्किल है। लेकिन मंगलवार रात आईपीएल में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना दूसरा मैच खेलने उतरे थे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया और कम से कम एक मामले में आते ही वो कर दिखाया, जो सचिन भी नहीं कर सके।

SRH vs MI Highlights: इस मुकाबले में क्या कुछ हुआ जानने के लिए क्लिक करें

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। लेकिन हैदराबाद की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक समय पर लक्ष्य के करीब तक पहुंचकर धड़कनें बढ़ा दीं। मैच के अंतिम ओवर में हैदराबाद को 20 रन चाहिए थे और उनके पास दो विकेट बाकी थे। तभी रोहित शर्मा ने सबको चौंकाते हुए गेंद अर्जुन तेंदुलकर को थमा दी।

स्टेडियम में सचिन-सचिन की गूंज सुनाई देने लगी, कभी लोग अर्जुन-अर्जुन भी कहते सुनाई दिए। अर्जुन ने भी किसी को निराश नहीं किया। इस ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की। शानदार आउटस्विंग गेंदों के दम पर बल्लेबाजों को परेशान किया और सिर्फ चार रन लुटाए। इस बीच अब्दुल समद रन आउट हुए और हैदराबाद का एक ही विकेट बचा।

इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर वो पल आ गया जिसका सबको इंतजार था। अर्जुन ने भुवनेश्वर को एक शानदार यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी, भुवनेश्वर कुमार इस शॉट को खेलने से चूके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सीधे एक्स्ट्रा कवर में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में गई और अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में विकेटों का खाता खुल गया।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर में कुछ ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार विरोधी बल्लेबाजों को आउट कर चुके सचिन आईपीएल में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन उनके बेटे ने उनका वो सपना जरूर पूरा कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited