Arjun Tendulkar: जो पिता नहीं कर पाए, वो बेटे ने कर दिखाया, आखिरी ओवर में छा गए अर्जुन तेंदुलकर

Arjun Tendulkar takes first IPL Wicket, SRH vs MI: आईपीएल 2023 में मंगलवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर वो हो गया जिसका इंतजार सबको लंबे समय से था। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला आईपीएल विकेट झटका। यही नहीं, उन्होंने रोमांचक अंदाज में अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत भी दिलाई।

अर्जुन तेंदुलकर (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर के बेटे का यादगार दिन
  • आईपीएल में झटका पहला विकेट
  • आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी

IPL 2023, Arjun Tendulkar: क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े कमाल किए। उनके नाम तमाम ऐसे आंकड़े दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना भी मुश्किल है। लेकिन मंगलवार रात आईपीएल में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना दूसरा मैच खेलने उतरे थे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया और कम से कम एक मामले में आते ही वो कर दिखाया, जो सचिन भी नहीं कर सके।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। लेकिन हैदराबाद की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक समय पर लक्ष्य के करीब तक पहुंचकर धड़कनें बढ़ा दीं। मैच के अंतिम ओवर में हैदराबाद को 20 रन चाहिए थे और उनके पास दो विकेट बाकी थे। तभी रोहित शर्मा ने सबको चौंकाते हुए गेंद अर्जुन तेंदुलकर को थमा दी।

End Of Feed