IPL 2023 में अर्शदीप ने की धमाकेदार शुरुआत, पूरा किया टी20 में विकेटों का सैकड़ा

arshdeep singh completes 100 T20 Wickets: पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2023 में अर्शदीप सिंह ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए टी20 क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा पूरा कर लिया है। उन्होंने 78वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

अर्शदीप सिंह(साभार IPL/BCCI)

चंडीगढ़: आईपीएल 2023 की पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत के साथ शुरुआत की है। पंजाब ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया था। जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे। ऐसे में बारिश ने उनके जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया। मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और 7 रन के अंतर से पंजाब को विजयी घोषित किया गया।

संबंधित खबरें

पंजाब की जीत के बने हीरो, पहले ही ओवर में दिए दोहरे झटके

संबंधित खबरें

पंजाब की जीत के हीरो बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय को पवेलियन वापस भेज दिया। इसके साथ ही कोलकाता का स्कोर 2 ओवर में 17 रन पर दो विकेट हो गया। अर्शदीप सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर को राहुल चाहर के हाथों कैच कराकर तीसरी सफलता हासिल की और मैच में पंजाब की जीत तकरीबन पक्की कर दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed