IPL 2023: अर्शदीप ने स्टंपतोड़ गेंदबाजी कर दिलाई पंजाब को जीत, पूरा किया विकेटों का अर्धशतक [VIDEO]
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले बांए हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शनिवार को अपनी स्टंपतोड़ गेंदबाजी के दम पर मुंबई के जबड़े से आखिरी ओवर में जीत छीन ली। इस मैच में उन्होंने एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल कर ली।
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सूर्यकुमार यादव के विकेट का जश्न मनाते हुए(साभार IPL/BCCI)
लगातार दो गेंद पर तोड़े दो स्टंप
अर्शदीप ने सटीक लाइन, लेंथ और पेस के साथ गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद पर दो स्टंप्स तोड़ दिए। दोनों बार गेंद सीधे मिडिल स्टंप्स पर जाकर लगी और पंजाब की जीत पक्की होती गई। आखिरी ओवर में 6 गेंद में अर्शदीप ने महज 2 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए। उन्होंने तिलक वर्मा और नेहाव वढेरा को पवेलियन वापस भेजा। इसके अलावा उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के विकेट भी अपने नाम किए।
आईपीएल में जड़ा का पचासा
अर्शदीप ने जैसे ही मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को आउट किया वो पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल पचास विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। साल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्शदीप को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 44 मैच खेलने पड़े। उन्होंने अबतक खेले 44 मैच में 23.74 के औसत और 8.32 की इकोनॉमी के साथ कुल 53 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 17.11 का है। 32 रन देकर 5 विकेट उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अर्शदीप से पहले पंजाब के लिए पचास विकेट पीयूष चावला(84), संदीप शर्मा(73), अक्षर पटेल(61) और मोहम्मद शमी(58) ने चटकाए थे।
अकेले दम पलटा मैच का पासा
जीत के लिए 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम को अंत में 3 ओवर में 40 रन जीत के लिए बनाने थे। ऐसे में 18वें ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड ने अर्शदीप की गेंद पर छक्का जड़ दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए तीन गेंद बाद सूर्यकुमार को चलता कर दिया और पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। छक्का खाने के बाद मुंबई को जब 17 गेंद में जीत के लिए 34 रन बनाने थे तब अर्शदीप ने 11 गेंद में केवल 5 रन दिए और कुल 3 विकेट लेकर जीत पंजाब के खाते में डाल दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Ranji Trophy 2025: कौन हैं जम्मू कश्मीर के 6 फुट 4 इंच के गेंदबाज उमर मीर, जिसने रोहित-रहाणे और शिवम दुबे के उड़ाए होश
IND vs ENG: भारत से हार के बाद इंग्लैंड का बंटाधार, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, और जानें फेंटेसी टिप्स
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, शमी को करना होगा इंतजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited