IPL 2023 Auction: इन तीन खिलाड़ियों को 'टाटा बाय-बाय' कह सकती है दिल्ली कैपिटल्स, एक नाम चौंकाने वाला
Indian Premier League (IPL) 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए मिनी-ऑक्शन का आयोजन होना है। सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को रिलीज करने का मौका है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने स्क्वाड से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिसमें एक नाम बेहद चौंकाने वाला है।
शार्दुल ठाकुर (बीच में)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं। टूर्नामेंट के 16वें सीजन का मिनी-ऑक्शन दिसंबर में होगा। हालांकि, उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों के बारे में बताना होगा, जिन्हें वो रिटेन और रिलीज करना चाहती हैं। चूंकि, छोटी नीलामी होनी है तो पिछले सीजन में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीमों में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन प्लेऑफ से बाहर रहने वाली टीमें अपने कॉम्बिनेशन में सुधार करने के लिए कई फेरबदल कर सकती हैं।
शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं बाहरदिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2022 में उम्मीदों को मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। दिल्ली ने 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की। दिल्ली को लीग चरण के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अपने स्क्वाड से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिसमें भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। दिल्ली ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा था मगर वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए।
संबंधित खबरें
इन दो बदलावों को भी संभावनाशार्दुल ने 15वें सीजन में भले ही उन्होंने 15 विकेट लिए लेकिन वह गेंद के साथ महंगे साबित हुए। उन्होंने प्रति ओवर 9.8 रन खर्च किए। गौरतलब है कि शार्दुल ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से दिल्ली ने ऑलराउंडर पर धनवर्षा की थी। दिल्ली शार्दुल के अलावा विकेटकीपर केएस भरत और मंदीप सिंह को भी रिलीज कर सकती है। भरत कप्तान ऋषभ पंत के बैकअप कीपर थे। उन्हें पृथ्वी शॉ के बीमार होने पर सिर्फ दो मैच खेलने को मिले। मंदीप ने भी केवल तीन मैच खेले। दोनों खिलाड़ी मौके को भुना नहीं पाए और टीम के मालिकों का ध्यान आकर्षित करने में विफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited