IPL 2023 Auction: इन तीन खिलाड़ियों को 'टाटा बाय-बाय' कह सकती है दिल्ली कैपिटल्स, एक नाम चौंकाने वाला
Indian Premier League (IPL) 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए मिनी-ऑक्शन का आयोजन होना है। सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को रिलीज करने का मौका है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने स्क्वाड से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिसमें एक नाम बेहद चौंकाने वाला है।



इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं। टूर्नामेंट के 16वें सीजन का मिनी-ऑक्शन दिसंबर में होगा। हालांकि, उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों के बारे में बताना होगा, जिन्हें वो रिटेन और रिलीज करना चाहती हैं। चूंकि, छोटी नीलामी होनी है तो पिछले सीजन में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीमों में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन प्लेऑफ से बाहर रहने वाली टीमें अपने कॉम्बिनेशन में सुधार करने के लिए कई फेरबदल कर सकती हैं।
शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं बाहरदिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2022 में उम्मीदों को मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। दिल्ली ने 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की। दिल्ली को लीग चरण के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अपने स्क्वाड से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिसमें भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। दिल्ली ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा था मगर वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए।
इन दो बदलावों को भी संभावनाशार्दुल ने 15वें सीजन में भले ही उन्होंने 15 विकेट लिए लेकिन वह गेंद के साथ महंगे साबित हुए। उन्होंने प्रति ओवर 9.8 रन खर्च किए। गौरतलब है कि शार्दुल ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से दिल्ली ने ऑलराउंडर पर धनवर्षा की थी। दिल्ली शार्दुल के अलावा विकेटकीपर केएस भरत और मंदीप सिंह को भी रिलीज कर सकती है। भरत कप्तान ऋषभ पंत के बैकअप कीपर थे। उन्हें पृथ्वी शॉ के बीमार होने पर सिर्फ दो मैच खेलने को मिले। मंदीप ने भी केवल तीन मैच खेले। दोनों खिलाड़ी मौके को भुना नहीं पाए और टीम के मालिकों का ध्यान आकर्षित करने में विफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
RCB vs LSG Highlights: जितेश की कप्तानी पारी से जीती आरसीबी, पंजाब के साथ अब खेलेगी क्वालीफायर-1
IPL 2025, Play Off Line Up: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ तय हुई प्लेऑफ की लाइनअप- जानें क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर में कौन खेलेगा किससे
Rishabh Pant Century: अदब के शहर में ऋषभ पंत की गजब की बल्लेबाजी, जड़ा सीजन का पहला शतक
वसीम अकरम ने पाकिस्तान के नए कोच के लिए सुझाया नया नाम
LSG vs RCB Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी आरसीबी
Man Infraconstruction के शेयरों में उछाल, अमेरिका में रियल एस्टेट डील से मिली मजबूती
मध्य प्रदेश को करीब से देखने के लिए चुनें होम स्टे, जानें कहां ठहरने का मिलेगा मौका, क्या रहेंगी सुविधाएं
कश्मीर से गुजरात तक बजेगा एयर सायरन! PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होगी मॉक ड्रिल
एक बार पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी; कहा- मेरी पत्नी ने एक साल किया था काम
बिना इम्युन सिस्टम को डिस्टर्ब किये खाना कैसे पचा लेता है शरीर, नई रिसर्च में हुए कई खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited