IPL 2023 Auction KKR Target Players List: कोलकाता नाइट राइडर्स नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर लगाएगा निशाना

IPL 2023 Auction KKR Target Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर होने जा रही है। नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने सात करोड़ रुपये में 3 विदेशी सहित कुल 11 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स( साभार KKR)

IPL 2023 Auction KKR Target Players List:आईपीएल 2023 के आगाज में फिलहाल तीन महीने से ज्यादा शेष हैं लेकिन शुक्रवार को सीजन के लिए होने वाली नीलामी में सभी टीमें अपने-अपने दल को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी। केकेआर की टीम के पास नीलामी से पहले पर्स में 7.05 करोड़ रुपये शेष बचे हैं। उसके दल में फिलहाल 5 विदेशी सहित कुल 14 खिलाड़ी हैं। केकेआर को अपने 25 खिलाड़ियों के दल को पूरा करने के लिए 3 विदेशी सहित कुल 11 खिलाड़ियों की दरकार है। ऐसे में केकेआर बड़ी ही बारीकी के साथ अपने दल को पूरा करेगी। इन तीन खिलाड़ियों पर उनका ध्यान होगा सबसे ज्यादा?

केकेआर के पास टीम में दो विदेशी तेज गेंदबाज टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन हैं। टीम में दो अन्य विदेशी खिलाड़ी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं विदेशी विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज हैं। ऐसे में तीनों सेट के लिए केकेआर को एकएक बैकअप प्लेयर की जरूरत है। चार खिलाड़ी ही एक समय में टीम में हो सकते हैं ऐसे में अगर कोई चोटिल हो गया तो प्लान बी तैयार रखना केकेआर की प्राथमिकता होगी। ऐसे में नीलामी के दौरान इन तीन खिलाड़ियों पर केकेआर की पैनी नजर होगी।

केएस भरत: (बेस प्राइज 20 लाख)आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर केकेआर की टीम दांव लगा सकती है। 20 लाख रुपये के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। साल 2021 में आरसीबी के लिए खेलते हुए भरत ने चमक बिखेरी थी। इसके बाद भरत को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया था। ऐसे में नए सीजन की नीलामी से पहले दिल्ली की टीम ने भरत को रिलीज कर दिया है। इसलिए कम बजट में होने के कारण भरत केकेआर के निशाने पर होंगे।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed