IPL 2023 Auction LSG Target Players List: लखनऊ सुपर जायंट्स की नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL 2023 Auction LSG Target Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को होने जा रही है। ऐसे में दूसरे सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी और उनके निशाने पर ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स( LSG official Twitter)

IPL 2023 Auction LSG Target Players List: आईपीएल 2023 के लिए होने वाली नीलामी में अब एक ही दिन शेष बचा है। सभी टीमें नए सीजन के लिए नए सिरे से अपनी टीम बनाने के लिए कमर कस चुकी है। अपने पहले सीजन में लखनऊ की टीम फाइनल तक पहुंचाने में नाकाम रही थी। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम इस बार अपनी टीम की कमजोरियों को दूर करके खुद को खिताब की दौड़ में शामिल करना चाहेगी।

लखनऊ की टीम के खेमे में 4 विदेशी सहित कुल 15 खिलाड़ी हैं। नीलामी के लिए लखनऊ के पर्स में कुल 23.35 करोड़ रुपये बचे हैं। इस राशि में उन्हें 4 विदेशी सहित कुल 10 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने हैं। ऐसे में उसकी नजर इन तीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में मुख्य तौर पर शामिल करने पर होगी।

जयदेव उनादकट:( बेस प्राइज, 50 लाख)लखनऊ के मौजूदा खेमे में सबसे बड़ी कमी एक तेज गेंदबाज की है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ऐसे में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। 50 लाख रुपये के बेस प्राइज वाले उनादकट पुणे सुपर जायंट्स के सदस्य रहे थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अन्य टीमों की नजर भी उनादकट पर है लेकिन लखनऊ के पर्स में इतनी राशि है कि वो इस खिलाड़ी को अपने पाले में शामिल करने पर जोर लगा सकेंगे।

सिकंदर रजा: (बेस प्राइज, 50 लाख) टी20 विश्व कप 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित करने वाले जिंबाब्वे के 36 वर्षीय ऑलराउंडर सिकंदर रजा लखनऊ सुपर जायंट्स के निशाने पर होंगे। सिकंदर 50 लाख के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं। ऐसे में उन्हें अपनी टीम में शामिल करके लखनऊ सुपर जायंट्स एक तीर से दो शिकार करना चाहेगी। रजा शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं और वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।

मयंक अग्रवाल: (बेस प्राइज, 1 करोड़) पंजाब किंग्स में केएल राहुल के ओपनिंग में साथी रहे मयंक अग्रवाल को भी पंजाब ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में मयंक को लखनऊ की टीम बैकअप ओपनर के रूप में टीम में जगह दे सकती है। क्विंटन डिकॉक ओपनर और विकेटकीपर दोनों की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उनके चोटिल होने की स्थिति में टीम को कप्तान केएल राहुल के रूप में बैकअप विकेटकीपर तो मिल जाएगा लेकिन एक अच्छे ओपनर की तलाश टीम को होगी। ऐसे में एक करोड़ के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतर रहे मयंक अग्रवाल को लखनऊ की टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

End Of Feed