IPL 2023: एमएस धोनी ने किसके सिर पर फोड़ा राजस्थान के खिलाफ करीबी हार का ठीकरा?

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में 3 रन के अंतर से करीबी हार का सामना करने के बाद जानिए माही ने हार का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा है।

Rajasthan-Royals-vs-Chennai-Super-Kings

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को राजस्थान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सीएसके के सामने राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए 176 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई को आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे। एमएस धोनी मैदान पर थे। शुरुआती तीन गेंदों पर सीएसके ने 14 रन जोड़ लिए थे। लेकिन संदीप शर्मा ने अंतिम तीन गेंद में शानदार वापसी की और केवल 3 रन दिए और अपनी टीम को 3 रन करीबी अंतर से जीत दिला दी।

बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी रही हार की वजह

200वें मैच में चेन्नई की कमान संभाल रहे धोनी ने हार का ठीकर मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा, हमने बीच के ओवरों में मैच गंवा दिया। उस समय बल्लेबाजी के दौरान हमें ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत थी। मुझे नहीं लगा कि पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। उनके पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज थे उन्होंने सही लेंथ पर अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन हमने उस दौरान ज्यादा डॉट गेंदें खेलीं। पिच धीमी थी और गेंद रुककर आ रही थी ये बात मैं समझता हूं लेकिन मुझे लगता है कि पिच पर पैर जमा चुके बल्लेबाज के लिए कोई ज्यादा मुश्किल बात थी। ऐसे में हार की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधों पर आनी चाहिए।

नेट रन रेट का रखना होगा ध्यान

धोनी ने आगे कहा, हम कम से कम जीत के करीब पहुंचने में सफल रहे। हमारी जोड़ी आखिरी थी जो बल्लेबाजी कर सकती थी। ये टूर्नामेंट का शुरुआती दौर है और हम ज्यादा सख्ती नहीं बरत सकते लेकिन नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए हमने बल्लेबाजी की क्योंकि उस समय बहुत ओवर बाकी थे। अगर हम अभी से नेट रन रेट का ध्यान नहीं रखेंगे तो दूसरे दौर में पहुंचने के लिए नेट रन के मामले में पिछड़ जाएंगे। हम बीच के ओवरों में और ज्यादा सिंगल्स ले सकते थे हम आते ही तेजी से रन नहीं बना सकते थे।

गेंदबाजों के गलती करने का कर रहा था इंतजार

धोनी ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बारे में कहा, ऐसी स्थिति में आप गेंदबाज को देखते हैं और उसके मजबूत पहलुओं को ध्यान में रखकर प्लान करते हैं। पिच कैसा व्यवहार कर रही है जिसका फायदा गेंदबाज उठाना चाहेगा तो ऐसी स्थिति में सीधे खड़े रहें और उसके गलती करने का इंतजार करें। मुझे लगा इस चीज ने मेरे लिए काम किया। मैं बहुत कुछ करने की कोशिश नहीं कर रहा था। मैंने केवल गेंदबाज के कुछ गलतियां करने का इंतजार कर रहा था। वो सटीक जगह पर गेंदबाजी करते रहे उन्हें इसके लिए बधाई।

आखिरी गेंद का कर रहा था इंतजार

आखिरी गेंद में जीत के लिए छक्के की जरूरत थी। संदीप ने आखिरी दो गेंदों में राउंड दि विकेट आकर दो शानदार गेंदें डालीं। आखिरी गेंद में आप किस चीज का इंतजार कर रहे थे? तो धोनी ने कहा, मैं आखिरी गेंद का इंतजार कर रहा था। आखिरी गेंद पर जीत के रन बनाने का तरीका मेरे लिए कारगर रहा है। अगर गेंद एक दो इंच इधर-उधर होती तो मैं उसपर छक्का जड़ने में सफल होता। आप अपने मजबूत पहलुओं के हिसाब से तैयारी करते हैं। गेंदबाज (संदीप शर्मा) आखिरी ओवर में हलके दबाव में था। आपको ऐसे में खुद पर और अपनी ताकत भरोसा करना होता है मैेने वही किया।

ओस को देखते हुए बड़ा नहीं था लक्ष्य

क्या 176 रन का लक्ष्य बड़ा था। इसके जवाब में एमएस ने कहा, हमने कल भी मैदान पर ओस देखी थी। शुरुआती एक दो गेंदों के बाद जब गेंद मैदान पर ओस में जाती है तो स्थितियां थोड़ी आसान हो जाती हैं। मुझे लगा कि गेंदबाजों ने अपना काम किया और उन्होंने पहले छह ओवरों में अच्छा किया। मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हम बल्लेबाजों के दौरान और थोड़ा बेहतर कर सकते थे।

200वें कप्तानी मैच पर क्या बोले धोनी?

बतौर कप्तान अपने 200वें मैच के बारे में धोनी ने कहा, मैं उपलब्धियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। ये 199 हो या दो सौ, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। इसके लिए भगवान को शुक्रिया कि मैं ऐसा प्रदर्शन कर सका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited