IPL 2023: एमएस धोनी ने किसके सिर पर फोड़ा राजस्थान के खिलाफ करीबी हार का ठीकरा?

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में 3 रन के अंतर से करीबी हार का सामना करने के बाद जानिए माही ने हार का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को राजस्थान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सीएसके के सामने राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए 176 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई को आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे। एमएस धोनी मैदान पर थे। शुरुआती तीन गेंदों पर सीएसके ने 14 रन जोड़ लिए थे। लेकिन संदीप शर्मा ने अंतिम तीन गेंद में शानदार वापसी की और केवल 3 रन दिए और अपनी टीम को 3 रन करीबी अंतर से जीत दिला दी।

बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी रही हार की वजह

200वें मैच में चेन्नई की कमान संभाल रहे धोनी ने हार का ठीकर मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा, हमने बीच के ओवरों में मैच गंवा दिया। उस समय बल्लेबाजी के दौरान हमें ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत थी। मुझे नहीं लगा कि पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। उनके पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज थे उन्होंने सही लेंथ पर अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन हमने उस दौरान ज्यादा डॉट गेंदें खेलीं। पिच धीमी थी और गेंद रुककर आ रही थी ये बात मैं समझता हूं लेकिन मुझे लगता है कि पिच पर पैर जमा चुके बल्लेबाज के लिए कोई ज्यादा मुश्किल बात थी। ऐसे में हार की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधों पर आनी चाहिए।

End Of Feed