क्या एमएस धोनी की वजह से हुई अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी? जानिए क्या है पूरी कहानी

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए धमाल मचा रहे अजिंक्य रहाणे के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में चयन के पीछे है एमएस धोनी का हाथ? जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी?

अजिंक्य रहाणे और एमएस धोनी (साभार IPL/BCCI)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का 24 अप्रैल को ऐलान किया गया। टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल रहे टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई। रहाणे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले का दम मुंबई की कमान संभालते हुए दिखाया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दल में जगह हासिल करने में सफल रहे। ऐसे में धोनी की कप्तानी में रहाणे को जैसे ही मैदान पर उतरने का मौका मिला उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबको चौंका कर रख दिया।

संबंधित खबरें

धोनी ने बताया रहाणे की आतिशी बल्लेबाजी का राज

संबंधित खबरें

धोनी से जब उनकी आतिशी बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जब आप किसी व्यक्ति की क्षमता को जान लेते हैं तो आपको उसे उस तरीके से बल्लेबाजी करने देना चाहिए जैसा वो करना चाहता है। ऐसे व्यक्ति पर कोई दबाव नहीं रखना चाहिए और वो आजादी देनी चाहिए और बताना चाहिए कि आपका ये एरिया है आपकी ये ताकत है। उसे समझिए और उस पल का मजा उठाइए। हम उन्हें बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह देने की कोशिश कर रहे हैं जहां वो रन बना सकें।'

संबंधित खबरें
End Of Feed