TATA IPl 2023: बीसीसीआई की दरियादिली, नॉन कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी को सर्जरी के लिए भेजेगा इंग्लैंड
TATA IPL 2023, Non Contract Player: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नॉन कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी के प्रति बड़ा दरियादिली दिखाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चोटिल खिलाड़ी को बेस्ट इलाज मुहैया कराने के लिए बीसीसीआई ने ब्रिटेन भेजने का फैसला किया है।
रजत पाटीदार। (फोटो - रजट पाटीदार के ट्विटर से)
TATA IPL 2023, Non Contract Player: दुनिया का सबेस धनी क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नॉन कॉन्ट्रैक्ट क्रिकेटर को बड़ा दरियादिली दिखाया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने नॉन कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी को बेस्ट इलाज के लिए इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। हम बात कर रहे हैं चोटिल रजत पाटीदार की। वे बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं है, लेकिन इसके बाद भी बीसीसीआई उनको सर्जरी के लिए इंग्लैंड भेजेगा। संबंधित खबरें
एड़ी की चोट से नहीं उबर पाए रजत
मध्यप्रदेश के 29 साल के रजत पाटीदार पिछले कुछ महीनों से एड़ी की चोट से जूझ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से वे बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेयान से गुजर रहे थे। लेकिन उनकी चोट में कुछ ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। उनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के प्री-सीजन कैंप के दौरान चोट लगी थी। इसके चलते रजत आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर भी हो गए हैं। संबंधित खबरें
आरसीबी ने कही थी यह बात
रजत पाटीदार को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चोट की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। हम रजत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। संबंधित खबरें
रजत के पास आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं
रजत पाटीदार के पास आईपीएल में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने पिछले साल शानदार बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया था। वे पिछले दो सीजन से आईपीएल में खेल रहे हैं। 2021 में रजत को सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला था। इस दौरान वे 114.51 की स्ट्राइक रेट से कुज 71 रन बनाए थे। पिछले सीजन में एक खिलाड़ी जगह टीम में शामिल किया गया था। रजत ने पिछले सीजन में 8 मैचों में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। वे अपनी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। पिछले सीजन में रजत ने एक शतक और दो अर्धशतक जमाए थे। रजत ने पिछले सीजन के एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों पर 112 रन की शानदार पारी खेली थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited