TATA IPl 2023: चेन्नई को लग सकता है बड़ा झटका, लीग मुकाबले के बाद ये धाकड़ खिलाड़ी अपने देश लौट जाएगा

TATA IPL 2023, CSK Ben Stokes: आईपीएल की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा सीजन के प्लेऑफ से महज एक कदम दूर है। लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लग सकता है। लीग मुकाबले के खत्म होने के बाद टीम का धाकड़ ऑलराउंडर अपने देश लौट जाएगा। चेन्नई की टीम 15 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर हैं।

Ben Stokes, IPL 2023, TATA IPL 2023

बेन स्टोक्स। (फोटो-Ben Stokes@Instagram)

मुख्य बातें
  • चेन्नई का लीग का आखिरी मैच 20 मई को खेला जाएगा।
  • इस मुकाबले में चेन्नई का सामना दिल्ली से होगा।
  • बेन स्टोक्स लीग मुकाबले के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।

TATA IPL 2023, CSK Ben Stokes: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शानदार फॉर्म के साथ आगे बढ़ रही है। चेन्नई प्लेऑफ में जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। टीम को कुल 13 मैचों में से 7 में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और बारिश के कारण एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। चेन्नई कुल 15 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है।

इस बीच, खबर आ रही है कि चेन्नई का धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही अपने देश लौट जाएंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स शनिवार की शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अंतिम लीग मैच के बाद ब्रिटेन लौट जाएंगे, ताकि उन्हें अगले महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

चेन्नई के लिए खेल पाए पूरा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स पर बड़ी बोली लगाई थी। टीम ने 31 साल के स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह चेन्नई की तरफ से केवल दो मैचों में खेल पाए, जिसमें उन्होंने सात और आठ रन बनाए। उन्होंने केवल एक ओवर किया, जिसमें 18 रन दिए। इसके बाद वे फिटनेस की समस्या के कारण टीम में वापसी नहीं कर पाए।

अगले महीने शुरू होगी सीरीज

फिटनेस की समस्या से इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स जूझ रहे है। इसके चलते वे चेन्नई के लिए पूरा लीग मुकाबला भी नहीं खेल पाए। इंग्लैंड की मेजबानी में 16 जून से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआती होगी। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा। फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल के बीच में अपने देश लौट जाएंगे। इसके बाद वे एशेज सीरीज की तैयारी करेंगे। इससे पहले, एशेज की तैयारी को परखने के लिए इंग्लैंड में एक जून से आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited