LSG vs PBKS: पंजाब को लगा बड़ा झटका, लखनऊ के खिलाफ नहीं उतरे शिखर धवन, सैम कुरेन ने बताया कारण
LSG vs PBKS: लखनऊ के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के स्थायी कप्तान शिखर धवन नहीं उतरे। उनके स्थान पर टीम की कप्तानी सैम कुरेन ने की। करन ने धवन के इंजरी के बारे में बताया। वह गुजरात के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। धवन के स्थान पर सिकंदर रजा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई।
शिखर धवन, कप्तान पंजाब किंग्स
आईपीएल के 21वें मैच में पंजाब को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब मैदान पर टॉस करने शिखर धवन के स्थान पर सैम कुरेन आए। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम ने इससे पहले मुकाबले में भी आखिरी कुछ मिनटों में पंजाब की कप्तानी की थी, लेकिन फैंस को भरोसा था कि धवन लखनऊ के खिलाफ मैच में उपलब्ध होंगे। उन्हें गुजरात के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी।
सैम कुरेन ने बताया कारण
टॉस के वक्त सैम करन ने शिखर धवन के बारे में कहा 'शिखर की इंजरी कितनी गंभीर है, लेकिन उम्मीद है कि वह ज्यादा वक्त तक टीम से दूर नहीं रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ा नुकसान है। करन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। धवन के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में सिंकदर रजा की वापसी हुई।
पंजाब के लिए बड़ा झटका
शिखर धवन का न खेलना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका है। टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है और अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 2 में जीती है और 2 में उसे हार मिली है। धवन ने हर मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है। 4 मैच में उन्होंने 116.50 की औसत और 146.54 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं। वह वर्तमान में ऑरेंज कैप होलेडर भी हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन है जो उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेली थी।
पंजाब किंग्स का अब तक का सफरपंजाब किंग्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने पहला मुकाबला केकेआर के खिलाफ 7 रन से जीता था। दूसरे मुकाबले में उसने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। उसके बाद उसे दो बैक टू बैक हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब को गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs SA LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
Ranji Trophy: मुंबई ने ओडिशा को रौंदा, शम्स मुलानी और हिमांशु सिंह के सिर पर सजा जीत का सेहरा
विजय मर्चेंट ट्रॉफी: राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय का कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों में चयन
BCCI ने किया आईसीसी के सामने ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में उतरे रिकी पॉन्टिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited