ग्रीन के चौके-छक्कों से गूंजा वानखेड़े का मैदान, जड़ दिया आईपीएल करियर का पहला शतक

IPL 2023: वानखेड़े के मैदान पर खेले गए आईपीए के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस से सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई के जीत के हीरो रहे कैमरॉन ग्रीन जिन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

कैमरॉन ग्रीन (साभार-IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई ने हैदराबाद को हराया
  • कैमरॉन ग्रीन ने खेली शतकीय पारी
  • जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 12 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से जीत के हीरो रहे कैमरॉन ग्रीन, जिन्होंने इस मस्ट विन मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया।

संबंधित खबरें

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़ कर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। ग्रीन ने 212.77 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में शतक जड़ा। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा के साथ की शतकीय साझेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed