मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन बोले- पहली हार के बाद रोहित ने हमको बताई थी वो अनोखी बात

IPL 2023, Cameron Green, Rohit Sharma, GT vs MI: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ने से पहले मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने कुछ खास बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत अनुभवी हैं और उन्होंने पहले मैच में हार के बाद उनको कुछ खास चीज बताई थी।

IPL 2023, Cameron Green reveals Rohit Sharma told him that MI never won first match

कैमरन ग्रीन (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 दूसरा क्वालीफायर
  • गुजरात से टकराने से पहले काफी कुछ बोले कैमरन ग्रीन
  • ग्रीन ने बताया रोहित शर्मा ने अनोखा इतिहास किया था साझा

IPL 2023, Cameron Green, GT vs MI: मुंबई इंडियंस को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब कैमरन ग्रीन ने उन पर खर्च किये गए 17 . 5 करोड़ रूपये को सार्थक साबित कर दिया और उन्हें खुशी है कि शुरूआती संघर्ष के बाद अब उनकी टीम आईपीएल खिताब से दो कदम की दूरी पर है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स को एलिमिनेटर में 81 रन से हराने के बाद दूसरे क्वालीफायर में मुंबई का सामना गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा । इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी।

ग्रीन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘‘रोहित (शर्मा) को भारत के लिये और आईपीएल में खेलने का इतना अनुभव है कि उसे पता है । मुझे लगता है कि मुंबई ने आईपीएल में अपना पहला मैच कभी नहीं जीता और उसने हमें यह बताया था।’’ गौरतलब है कि इस बार मुंबई अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार गई थी।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी शुरूआत धीमी रही लेकिन हम सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं । यही सबसे जरूरी है।’’ ग्रीन ने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे आसान काम सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करना है । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह दुनिया का सबसे आसान काम है । उसे स्ट्राइक देनी होती है और अगर आपको ढीली गेंद मिलती है तो उसे बाउंड्री पर भेजना है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited