मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन बोले- पहली हार के बाद रोहित ने हमको बताई थी वो अनोखी बात

IPL 2023, Cameron Green, Rohit Sharma, GT vs MI: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ने से पहले मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने कुछ खास बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत अनुभवी हैं और उन्होंने पहले मैच में हार के बाद उनको कुछ खास चीज बताई थी।

कैमरन ग्रीन (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 दूसरा क्वालीफायर
  • गुजरात से टकराने से पहले काफी कुछ बोले कैमरन ग्रीन
  • ग्रीन ने बताया रोहित शर्मा ने अनोखा इतिहास किया था साझा

IPL 2023, Cameron Green, GT vs MI: मुंबई इंडियंस को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब कैमरन ग्रीन ने उन पर खर्च किये गए 17 . 5 करोड़ रूपये को सार्थक साबित कर दिया और उन्हें खुशी है कि शुरूआती संघर्ष के बाद अब उनकी टीम आईपीएल खिताब से दो कदम की दूरी पर है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स को एलिमिनेटर में 81 रन से हराने के बाद दूसरे क्वालीफायर में मुंबई का सामना गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा । इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी।

ग्रीन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘‘रोहित (शर्मा) को भारत के लिये और आईपीएल में खेलने का इतना अनुभव है कि उसे पता है । मुझे लगता है कि मुंबई ने आईपीएल में अपना पहला मैच कभी नहीं जीता और उसने हमें यह बताया था।’’ गौरतलब है कि इस बार मुंबई अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार गई थी।

End Of Feed