CSK vs GT Final: आखिरी गेंद के रोमांच में गुजरात को हराकर पांचवीं बार चैम्पियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स

TATA IPL 2023, CSK vs GT Final: आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबल में गुजरात टाइटंस को उसके होम ग्राउंड पर 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Chennai Super Kings fifth time champions.

जीत के बाद जश्न मनाते हुए रवींद्र जडेजा। (फोटो- IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, CSK vs GT Final: धोनी की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। बारिश की लुका छुपी के बीच खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाकले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइंटस को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चेन्नई इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैम्पियन बन चुके हैं।

बारिश के कारण 28 मई को फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। इसको रिजर्व डे यानी 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को तय समय पर मुकाबला शुरू हुआ। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 ओवर में 214 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम मैदान पर आई ही थी कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा। रात 12.10 मिनट पर दोबारा मुकाबला शुरू हुआ। इसके बाद चेन्नई को डकवर्क लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसको चेन्नई ने अंतिम गेंद पर पूरा कर लिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

साहा और सुदर्शन के दम पर गुजरात का स्कोर 200 के पार

रिद्धमान साहा और साई. सुदर्शन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से गुजरात ने विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। रिद्धमान साहा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 138.46 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन शतक से चूक गए। उन्होंने 204.25 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 96 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। वहीं, चेन्नई के मथीश पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।

रुतुरात-कॉन्वे ने चेन्नई को दी अच्छी शुरुआत

जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। टीम का सातवें ओवर में पहला झटका लगा। रुतुरात गायकवाड़ 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे अर्धशतक से चूक गए। वे 188 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वे 207.69 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए। अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर के अंतिम मुकाबले में 237 की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाए। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने असरदार पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों पर दो छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन की नाबाद पारी खेली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited