CSK vs GT Final: आखिरी गेंद के रोमांच में गुजरात को हराकर पांचवीं बार चैम्पियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स

TATA IPL 2023, CSK vs GT Final: आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबल में गुजरात टाइटंस को उसके होम ग्राउंड पर 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

जीत के बाद जश्न मनाते हुए रवींद्र जडेजा। (फोटो- IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, CSK vs GT Final: धोनी की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। बारिश की लुका छुपी के बीच खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाकले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइंटस को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चेन्नई इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैम्पियन बन चुके हैं।

संबंधित खबरें

बारिश के कारण 28 मई को फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। इसको रिजर्व डे यानी 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को तय समय पर मुकाबला शुरू हुआ। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 ओवर में 214 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम मैदान पर आई ही थी कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा। रात 12.10 मिनट पर दोबारा मुकाबला शुरू हुआ। इसके बाद चेन्नई को डकवर्क लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसको चेन्नई ने अंतिम गेंद पर पूरा कर लिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

संबंधित खबरें

साहा और सुदर्शन के दम पर गुजरात का स्कोर 200 के पार

संबंधित खबरें
End Of Feed