IPL 2023: अनोखा संयोग! अगर जारी रहा ये सिलसिला तो चेन्नई सुपर किंग्स जीतेगी खिताब

आईपीएल 2023 के फाइनल में एंट्री करने के बाद एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार चैंपियन बनने के संकेत मिल रहे हैं। यकीन ना आए तो आप भी देख लें आंकड़े।

चेन्नई सुपर किंग्स(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई:इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड दसवीं बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स को 15 रन से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर के बाद होगा।

आंकड़े दे रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स का साथ

दूसरी टीम के फैसला होने से पहले इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस बार भी खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के सिर पर सजेगा। चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार खिताब जीतने की बात पिछले पांच साल से प्लेऑफ में चल रहे एक अनोखे सिलसिले के आधार पर कही जा रही है।

End Of Feed