चेन्नई और गुजरात को आईपीएल 2023 फाइनल में एंट्री के मिलेंगे दो मौके, जानें वजह

Qualifier 1: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। वह 17 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और उसे फाइनल में पहुंचने का दो मौका मिलेगा। पहला क्लालिफायर मुकाबला 23 मई को एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल ट्राफी 2023 (साभार-IPL/BCCI)

आखिरकार आईपीएल 2023 में 67 मैच के लंबे इंतजार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दो टीम तय हो गई है। गुजरात के बाद चेन्नई दूसरी टीम बनी है जो प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराकर 17 अंकों के साथ नंबर दो पर फिनिश किया है, जिसका मतलब है कि वह क्वालिफायर वन में गुजरात से भिड़ेगी। दिल्ली में खेले गए आखिरी मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया और बाद में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की टीम को केवल 149 रन के स्कोर पर रोक दिया।

संबंधित खबरें

दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 149 रन ही बना पाई। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 86 रन की पारी डेविड वॉर्नर ने खेली, लेकिन वह अकेले अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

संबंधित खबरें

23 को होगा पहला क्वालिफायर (CSK vs GT Qualifier One)

संबंधित खबरें
End Of Feed