IPL 2023: पंजाब के खिलाफ चेन्नई में नहीं चला सुपर किंग्स का जादू, 16 साल में पहली बार मिली ऐसे मुकाबले में हार

चेन्नई सुपर किंग्स को 16 साल में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में अपने घरेलू मैदान में ऐसे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिसमें उसने विरोधी टीम को 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य दिया था।

Chennai Super Kings Punjab Kings

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की अपने घरेलू मैदान पर तूती बोलती है। लेकिन रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए आईपीएल के 999वें मुकाबले में धोनी की टीम को 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने का बावजूद आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। धोनी के धुरंधरों ने अपनी टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सिंकदर रजा और शाहरुख खान की जोड़ी ने आखिरी गेंद पर सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली।

पहली बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं बचा पाई सीएसके

इस हार के साथ ही चेन्नई का चेपॉक मैदान पर 200 से ज्यादा रन बनाकर जीत दर्ज करने का सिलसिला थम गया। पहली बार धोनी के धुरंधर चेन्नई में 200 से ज्यादा रन बनाकर जीत दर्ज करने में नाकाम रही। इससे पहले सीएसके चेन्नई में 7 बार 200 का स्कोर डिफेंड करने में सफल रही थी। 16 साल में पहली बार चेन्नई की टीम को नाकामी का सामना करना पड़ा है।

कॉन्वे की आतिशी पारी पर फिरा पानी

रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। चेन्नई ने डेवोन कॉन्वे की 52 गेंद में 92 रन की नाबाद पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया था। धोनी ने आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर सीएसके को 200 रन तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद चेन्नई के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी नहीं कर सके और मैच आखिरी ओवर में उनके हाथ से फिसल गया। कॉन्वे को उनकी शानदार पारी के लिए हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited