IPL 2023: पंजाब के खिलाफ चेन्नई में नहीं चला सुपर किंग्स का जादू, 16 साल में पहली बार मिली ऐसे मुकाबले में हार

चेन्नई सुपर किंग्स को 16 साल में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में अपने घरेलू मैदान में ऐसे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिसमें उसने विरोधी टीम को 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य दिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की अपने घरेलू मैदान पर तूती बोलती है। लेकिन रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए आईपीएल के 999वें मुकाबले में धोनी की टीम को 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने का बावजूद आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। धोनी के धुरंधरों ने अपनी टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सिंकदर रजा और शाहरुख खान की जोड़ी ने आखिरी गेंद पर सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली।

संबंधित खबरें

पहली बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं बचा पाई सीएसके

संबंधित खबरें

इस हार के साथ ही चेन्नई का चेपॉक मैदान पर 200 से ज्यादा रन बनाकर जीत दर्ज करने का सिलसिला थम गया। पहली बार धोनी के धुरंधर चेन्नई में 200 से ज्यादा रन बनाकर जीत दर्ज करने में नाकाम रही। इससे पहले सीएसके चेन्नई में 7 बार 200 का स्कोर डिफेंड करने में सफल रही थी। 16 साल में पहली बार चेन्नई की टीम को नाकामी का सामना करना पड़ा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed