CSK vs GT Dream 11 Team, IPL 2023: चेन्नई और गुजरात की क्वालीफायर-1 में ऐसी है प्लेइंग इलेवन

CSK vs GT Dream 11 Team, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का क्वालीफायर-1 मंगलवार को चेन्नई के होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन से होगा। जानिए दोनों टीमों की एक-दूसरे के खिलाफ कैसी हो सकती है प्लेइंग-11?

CSK vs GT, TATA IPL 2023, IPL

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन।

CSK vs GT Dream 11 Team, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच अब और बढ़ने वाला है, क्योंकि मंगलवार से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। इसमें क्वालीफायर-1 में दो चैम्पियन टीमों का आमना-सामना होगा या यूं कह सकते हैं कि आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला चेन्नई से होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई को इसका फायदा भी मिल सकता है। वहीं, लीग मुकाबले की बात करें तो चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर काफी मजबूत है। चेन्नई को कुल 7 मैचों में से 4 में जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

CSK vs GT Flashback: चेन्नई को गुजरात के इस बल्लेबाज से रहना होगा सतर्क, खेली थी तूफानी पारी

वहीं,आईपीएल के मौजूदा सीजन के लीग की बात करें तो ओपनिंग मैच में चेन्नई और गुजरात की टीम आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन गुजरात ने 5 विकेट से बाजी मार ली थी। मौजूदा सीजन में चेन्नई और गुजरात की टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

CSK vs GT Pitch Report, Weather: चेन्नई-गुजरात पहले क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

चेन्नई और गुजरात की टीम में बदलाव की संभावना कम

क्वालीफायर-1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम अपनी पुरानी पलटन के साथ मैदान पर उतर सकती है। दोनों टीमों ने अपने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर इस मुकाबले में पहुंचे हैं। चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल को तो गुजरात ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी थी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए दोनों टीमें अपनी पुरानी टीम के साथ क्वालीफायर-1 में उतरेंगी।

CSK vs GT Pitch Report, Weather: चेन्नई-गुजरात पहले क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited