CSK vs GT Dream 11 Team, IPL 2023: चेन्नई और गुजरात की क्वालीफायर-1 में ऐसी है प्लेइंग इलेवन

CSK vs GT Dream 11 Team, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का क्वालीफायर-1 मंगलवार को चेन्नई के होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन से होगा। जानिए दोनों टीमों की एक-दूसरे के खिलाफ कैसी हो सकती है प्लेइंग-11?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन।

CSK vs GT Dream 11 Team, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच अब और बढ़ने वाला है, क्योंकि मंगलवार से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। इसमें क्वालीफायर-1 में दो चैम्पियन टीमों का आमना-सामना होगा या यूं कह सकते हैं कि आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला चेन्नई से होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई को इसका फायदा भी मिल सकता है। वहीं, लीग मुकाबले की बात करें तो चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर काफी मजबूत है। चेन्नई को कुल 7 मैचों में से 4 में जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वहीं,आईपीएल के मौजूदा सीजन के लीग की बात करें तो ओपनिंग मैच में चेन्नई और गुजरात की टीम आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन गुजरात ने 5 विकेट से बाजी मार ली थी। मौजूदा सीजन में चेन्नई और गुजरात की टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed